Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, 10 बिन्दुओं से समझे आपको क्या मिला? क्या सस्ता और क्या होगा महंगा?

k.roshan257@yahoo.com
9 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने आज बजट (Budget) पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस बार के बजट भाषण में वित्त मंत्री ने एंजल टैक्स समाप्त करने और नई कर प्रणाली के तहत कर दरों में बदलाव करने का भी एलान किया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहली बार नौकरी करने वालों को भी राहत देने से जुड़ी घोषणाएं की हैं। इसके अलावा बजट में कई उत्पादों पर टैक्स कम किया गया है, जिससे ऐसे उत्पादों के रेट कम होंगे। इससे लोगों को राहत मिलेगी। आइए 10 बिंदुओं में समझते हैं बजट से जुड़ी खास बातें।

PM-Narendra-Modi
PM-Narendra-Modi

रोजगार और कौशल विकास

केंद्री की मोदी सरकार की 9 प्राथमिकताओं में से एक है रोजगार और कौशल विकास। इसके तहत पहली बार नौकरी करने वालों को बड़ी मदद मिलने जा रही है। फॉर्मल सेक्टर में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा।

यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए तीन किस्तों में जारी होगा। इसकी अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी। ईपीएफओ में पंजीकृत लोगों को यह मदद मिलेगी। योग्यता सीमा एक लाख रुपये प्रति माह होगी। इससे 2.10 करोड़ युवाओं को फायदा होगा।

PF में सरकार देगी योगदान

केंद्र की मोदी सरकार रोजगार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को भी फायदा देने जा रही है। यह फायदा भविष्य निधि यानी पीएफ में एक महीने के योगदान के रूप में होगा।

12 महीने इंटर्नशिप और हर महीने भत्ता

वित्त मंत्री निर्मण सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार एक करोड़ युवाओं को अगले पांच साल में टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी। इसमें युवाओं को कारोबार के वास्तविक माहौल को जानने और अलग-अलग पेशे की चुनौतियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इसके तहत युवाओं को हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता भी दिया जाएगा। यही नहीं, उन्हें एकमुश्त मदद के रूप में छह हजार रुपये दिए जाएंगे। कंपनियों को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्रशिक्षण का खर्च और इंटर्नशिप की 10 फीसदी लागत को वहन करना होगा।

toll tax
toll tax

टैक्स स्लैब में बदलाव

नई कर प्रणाली में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है। पारिवारिक पेंशन पर छूट की सीमा 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की जा रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि इन दोनों बदलावों से चार करोड़ नौकरीपेशा और पेंशनरों को फायदा मिलेगा।

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव से 10 लाख से ज्यादा वेतन पाने वालों को 17,500 रुपये की बचत होगी। नई कर प्रणाली में टैक्स स्लैब इस तरह से तैयार किया गया है।

  • शून्य – 3 लाख रुपये – 0
  • 3 से 7 लाख रुपये – 5%
  • 7 से 10 लाख रुपये – 10%
  • 10 से 12 लाख रुपये – 15%
  • 12 से 15 लाख रुपये – 20%
  • 15 लाख से ज्यादा – 30%

री-पर्चेस पर अब नहीं लगेगा TDS

चैरिटी के मामलों में दो अलग-अलग व्यवस्थाओं की जगह एक कर छूट व्यवस्था होगी। विभिन्न भुगतान के लिए पांच फीसदी टीडीएस की जगह दो फीसदी टीडीएस की व्यवस्था होगा। म्यूच्युअल फंड्स या यूटीआई के री-पर्चेस पर 20 फीसदी टीडीएस को वापस ले लिया गया है। ईकॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस को एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी कर दिया गया है।

पीएम गरीब कल्याण योजना बढ़ी

वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे 80 करोड़ से अधिक गरीबों को लाभ हो रहा। रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के लिए पीएम की पांच योजनाओं के पैकेज की घोषणा। इससे पांच साल में 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को लाभ होगा। इन योजनाओं पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अंतरिम बजट में हमने विकसित भारत को रोडमैप को देने का वादा किया था

मोबाइल फोन के रेट घटेंगे

वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और उपकरणों के सस्ते होने से जुड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू उत्पादन में इजाफा हुआ है। इस कारण मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर पर सीमा शुल्क घटाया जाएगा। घरेलू उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी। इसकी समग्र समीक्षा की जाएगी ताकि इसे और आसान किया जा सके।

कैंसर की दवाइयां सीमा शुल्क से मुक्त

वित्त मंत्री ने कैंसर के मरीजों के लिए तीन और दवाओं को पूरी तरह सीमा शुल्क से मुक्त करने का एलान किया है। इसके साथ ही एक्सरे ट्यूब, फ्लैट पैनल डिटेक्टर में भी सीमा शुल्क घटाने का एलान किया गया है। सोने और चांदी पर सीमा शुल्क छह फीसदी और प्लेटिनम पर 6.4 फीसदी घटाया गया

बिहार को 26 हजार करोड़ रुपये

बिहार की सड़क-संपर्क परियोजनाओं के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। इससे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का विकास होगा। बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा सड़क संपर्क परियोजनाओं का भी विकास होगा।

बक्सर में गंगा नदी पर दो लेना वाला एक अतिरिक्त पुल बनाने में भी मदद होगी। बिहार में 21 हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इसमें पिरपैंती में 2400 मेगावॉट के एक नए संयंत्र की स्थापना भी शामिल है।

बिहार में नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की अवसंरचना का भी निर्माण होगा। पूंजीगत निवेशों में सहायता के लिए अतिरिक्त आवंटन उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार सरकार के बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाह्य सहायता के अनुरोध पर तेजी से कार्यवाही होगी।

पर्यटन क्षेत्र से जुड़े जरूरी एलान

वित्त मंत्री ने पर्यटन के विकास पर केंद्र सरकार का विशेष ध्यान रहने ही बात अपने बजट भाषण में कही है। उन्होंने महाबोधि मंदिर के लिए कॉरिडोर निर्माण के एलान की बात कही है। गया के विष्णुपद मंदिर में भी कॉरिडौर बनाया जाएगा। यह काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर जैसे ही होंगे राजगीर भी बौद्ध और जैन श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है।

राजगीर के तीर्थ क्षेत्रों का भी विकास होगा। नालंदा को भी पर्यटन केंद्र के रूप में मजबूत करने के लिए वहां विकास जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए समन्वित प्रयास करेगी।

बहुपक्षीय विकास एजेंसियों के माध्यम से आंध्र प्रदेश को वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे। चालू वित्त वर्ष में 15 हजार करोड़ और आगामी वर्षों में अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था की जाएगी। पोलावरम सिंचाई परियोजना को जल्दी पूरा कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इससे हमारे देश को खाद्य सुरक्षा में भी सहायता मिलेगी।

    नौ प्राथमिकताएं ये हैं

    1. खेती में उत्पादकता
    2. रोजगार और क्षमता विकास
    3. समग्र मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
    4. विनिर्माण और सेवाएं
    5. शहरी विकास
    6. ऊर्जा सुरक्षा
    7. अधोसरंचना
    8. नवाचार, शोध और विकास
    9. अगली पीढ़ी के सुधार

    अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

    Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
    Girl in a jacket Girl in a jacket
    Girl in a jacket Girl in a jacket
    Share This Article
    Leave a Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Latest news
    Punjab News: कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने सरना में पार्क के निर्माण कार्यों की शुरुआत Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्य... Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने गुरपतवंत पन्नू को दिया करारा जवाब Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 'स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम' शुरू, IAS और IPS अधिकारी सरकारी स्कूलों क... Punjab News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी के बीच रोपवे शुरू करन... Jalandhar News: जालंधर में पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में मारपीट, कपड़े फाड़े Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के आदे...