Punjab News: पंजाब वासियों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, पढ़ें

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Fog in Punjab

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: सेहत विभाग द्वारा डॉ रमनदीप सिंगला कार्यकारी सिविल सर्जन के दिशा निर्देशों में सर्दी (Winter) के मौसम को ध्यान में रखते हुए तापमान में गिरावट के कारण लोगों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

डॉ. सिंगला ने बताया कि सर्दी के कारण पिछले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट आई है, इसलिए बुजुर्गों और छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए। ठंड से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं इसलिए बुजुर्गों और हृदय रोगियों को अत्यधिक ठंड में सुबह और देर शाम घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

Weather Today

इस मौसम में छोटे बच्चों को भी निमोनिया होने का खतरा रहता है। निमोनिया से बचाव के लिए सर्दी के मौसम में बच्चे का शरीर ढककर रखना चाहिए। गर्म ऊनी कपड़े पहनाने चाहिए और बच्चों को जमीन पर नंगे पैर नहीं चलने देना चाहिए।

लोगों से निर्देशों का पालन करते की अपील

उन्होंने लोगों से निर्देशों का पालन करते हुए सेहत संबंधी सचेत रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि निमोनिया से बचने के लिए हमें बार-बार अपने हाथ धोने चाहिए ताकि बैक्टीरिया से बचाव हो सके। घर से बाहर निकलते समय मोटे परत वाले गर्म कपड़े, दस्ताने, मफलर, टोपी आदि पहनना चाहिए।

शरीर के तापमान का संतुलन बनाए रखने के लिए स्वस्थ भोजन खाना जरूरी है। विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खानी चाहिए। रोजाना गर्म तरल पदार्थ पीने से शरीर का तापमान बना रहता है। त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए तेल, पैट्रोलियम जेली और बॉडी क्त्रीम लगाएं। यदि आपकी नाक बह रही है और बंद है, खांसी है, पैर और हाथ सुन्न हो गए हैं, पीले या सफेद हो गए हैं, तो किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब की मंडियां किसानों के स्वागत के लिए तत्पर Punjab News: ‘युद्ध नशों विरूद्ध’ 37वें दिन भी जारी, 337 छापेमारियों के बाद 54 नशा तस्कर गिरफ्तार Punjab News: अमृतसर में होने वाली समलैंगिक परेड रद्द, जाने क्या है कारण Shiksha Kranti: पंजाब के 12 हज़ार सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे की परियोजनाएँ होंगी जनता को समर्... Punjab News: पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस 196 लाइब्रेरियां कार्यशील Ashirwad Scheme: पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए पंजाब सरकार बड़ा कदम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने शालीमार गार्डन की नई सड़क का किया उद्घाटन Transfers Posting News: पंजाब सरकार ने अब इन अधिकारियों का किया तबादला, पढ़ें LIST Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग ने जनसूहा मामले का स्वयं लिया नोटिस; SSP से मांगी रिपोर्ट Jalandhar News: जालंधर में हनीट्रैप का खुलासा, 2 युवतियों समेत 4 गिरफ्तार