Punjab News: 30,000 करोड़ रुपए का राजस्व आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया, आबकारी राजस्व में वृद्धि 

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Harpal-Singh-Cheema

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कर मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आज यहां बड़े गर्व के साथ घोषणा की कि राज्य ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में वैट, सीएसटी, जीएसटी (GST), पीएसडीटी, और आबकारी से प्राप्त राजस्व में 30,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक इन करों से कुल 31156.31 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इन करों से कुल 27927.31 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था।

राजस्व में 21.31% की वृद्धि

यहां जारी प्रेस बयान में यह विचार व्यक्त करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि दिसंबर 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 के लिए राज्य में नेट जीएसटी और आबकारी राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि जीएसटी राजस्व में 28.36 प्रतिशत और आबकारी राजस्व में 21.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि दिसंबर 2024 में अकेले नेट जीएसटी से राजस्व प्राप्ति 2013.20 करोड़ रुपए थी, जो दिसंबर 2023 में 1568.36 करोड़ रुपए की नेट जीएसटी प्राप्ति से 444.84 करोड़ रुपए अधिक है। उन्होंने कहा कि इसी तरह दिसंबर 2024 में आबकारी से राजस्व 154.75 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 880.92 करोड़ रुपए रहा जबकि दिसंबर 2023 में यह 726.17 करोड़ रुपए था।

Harpal Singh Cheema directs Education Department to resolve legitimate demands of unaided staff front on priority basis

आबकारी से 6676.01 करोड़ रुपए प्राप्त

वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक वैट, सी.एस.टी., जी.एस.टी., पी.एस.डी.टी. और आबकारी से प्राप्त राजस्व का विस्तार से विवरण देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य ने वैट से 5643.81 करोड़ रुपए, सी.एस.टी. से 274.31 करोड़ रुपए, जीएसटी से 17405.99 करोड़ रुपए, पी.एस.डी.टी से 139.10 करोड़ रुपए और आबकारी से 7693.1 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया।

जबकि, वित्तीय वर्ष 2023-24 में वैट से 5385.24 करोड़ रुपए, सीएसटी से 220.72 करोड़ रुपए, जीएसटी से 15523.74 करोड़ रुपए, पीएसडीटी से 121.6 करोड़ रुपए और आबकारी से 6676.01 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार इन करों से वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 3229 करोड़ रुपए अधिक प्राप्त हुए।

किए गए उपायों की प्रभावशीलता को..

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि ये आंकड़े राज्य की मजबूत आर्थिक नीतियों का प्रतीक और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की वित्तीय समझदारी और टिकाऊ विकास को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में राजस्व प्राप्त करने में लगातार हो रही वृद्धि आबकारी और कर विभाग द्वारा कर अनुपालन को बढ़ाने के लिए लागू किए गए उपायों की प्रभावशीलता को दर्शाती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Amarnath Yatra: अमरनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन; जाने स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन ... Sex Racket Busted: इस होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले ल... Holiday News: पंजाब में फिर छुट्टी का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर America News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, भारतीयों को लगा बड़ा झटका Firing In Punjab: पंजाब के इस जिले में पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत Punjab News: पंजाब में मुश्किलों में फंसे कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता, पुलिस ने दर्ज की FIR Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल में गिरावट के बीच जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्... Daily Horoscope: नौकरी वर्ग वालों के लिए अच्छा दिन, उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा दिन; पढ़ें राशिफल Aaj ka Panchang: आज मेष संक्रांति साथ ही सोमवार व्रत, कई शुभ योग का हो रहा निर्माण; पढ़ें पंचांग Ludhiana By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आशु की लोकप्रियता की तिलिस्म में फंसे AAP के संजीव अरोड़ा, ...