G20 Summit: यूपी में जी-20 सम्मेलन को लेकर कई चक्रों में होगी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, लखनऊ। G20 Summit: वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ भारत में शुरू हुए G-20 सम्मेलन को लेकर पूरी दुनिया को काफी उम्मीदें हैं। उत्तर प्रदेश में जी-20 से जुड़े लगभग एक दर्जन कार्यक्रम आयोजित होने हैं, जिसमें दुनिया के 20 दिग्गज राष्ट्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। ये सभी कार्यक्रम फरवरी से लेकर अगस्त तक अलग-अलग दिवसों पर होंगे।

ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस

वहीं सम्मेलन और इसमें शामिल होने वाले विशिष्टजनों की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार अभी से वॉर मोड में आ चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में आला पुलिस अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि सम्मेलन और इसमें शामिल होने वाले विशिष्टजनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

तीन स्तर वाली सुरक्षा समिति

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जी-20 सम्मेलन को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा। तीन कमेटियों में पहली यूपी पुलिस सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी, दूसरी एयरपोर्ट सिक्योरिटी एवं प्रोटोकॉल कोऑर्डिनेशन कमेटी और तीसरी डिस्ट्रिक्ट लेवल सिक्योरिटी कमेटी होगी। इन समितियों के नोडल अफसर आईजी लॉ एंड ऑर्डर होंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid

इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी राष्ट्रों के राष्ट्राध्यक्षों के सुरक्षा मानकों के आधार पर व्यवस्थाएं मुकम्मल की जाएंगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री, उपमंत्री, अन्य डेलिगेट्स, ग्रुप मूवमेंट, डेलिगेट्स के परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी फुल प्रुफ खाका तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें गणमान्य हस्तियों के होटल, मार्गों, चेक इन प्वाइंट के सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

अंतरविभागीय समन्वय के साथ पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था

यूपी पुलिस सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन कमेटी में नोडल सिक्योरिटी अफसर (आईजी लॉ एंड ऑर्डर) के अलावा इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड यूनिट्स, साइबर क्राइम यूनिट और फायर सेफ्टी यूनिट भी शामिल होंगी।

वहीं एयरपोर्ट सिक्योरिटी एंड प्रोटोकॉल कोऑर्डिनेशन कमेटी में ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, सेंटर एक्साइज़, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यूपी का प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट भी शामिल होगा। इसी प्रकार डिस्ट्रिक्ट लेवल सिक्योरिटी कमेटी में भी अंतरविभागीय समन्वय के साथ टीम का गठन होगा।

फूड से लेकर ट्रैफिक तक सबकुछ फुल प्रुफ

मुख्यमंत्री की ओर से जी-20 सम्मेलन को लेकर आठ विभिन्न स्तर पर सुरक्षा को लेकर पूरा खाका तैयार करने के लिए कहा गया है। इनमें एडवांस सिक्योरिटी लायजन, एयरपोर्ट प्रोटोकॉल एवं सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन, मोटरकेड पार्किंग एवं रूट मैपिंग, ट्रैफिक अरेंजमेंट, स्टाफ एवं सिक्योरिटी पर्सनल वैरिफिकेशन, फूड सिक्योरिटी, मीडिया अरेंजमेंट और मेडिकल टास्क फोर्स को लेकर अलग से विस्तृत प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है।

एडवांस सिक्योरिटी लायजन के तहत ईएमसी, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर, नोडल मिनिस्ट्री और सिक्योरिटी एजेंसी के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए मीटिंग करके जरूरी दिशा निर्देश लेने के लिए कहा गया है।

साथ ही एयरपोर्ट प्रोटोकॉल एवं सिक्योरिटी कोऑर्डिनेशन के तहत विदेशों से आने वाले गणमान्य हस्तियों, उनके परिजनों और सुरक्षा अधिकारियों के जी-20 वीजा स्टैंपिंग, लायजन अफसर, बैगेज स्क्रीनिंग और वेपन एंड टेलीकम्युनिकेशन इक्विप्मेंट को लेकर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO

https://youtu.be/FYN4FTf88dI











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *