डेली संवाद, चंडीगढ़। Adani Group: देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) के सितारे एकदम से गर्दिश में आ गए। गौतम अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में निवेश करने वाले लोग खासे परेशान हैं। ये सारा खेल चंद दिन पहले ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के बाद से हुआ।
शेयर मार्केट (Share Market) में आई गिरावट से गौतम अडानी की नेटवर्थ भी कम हुई है। दूसरी ओर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) को भी तगड़ा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: कालोनाइजर भोला खन्ना की 15 अवैध दुकानों पर चले हथौड़े
गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने से LIC के 18300 करोड़ रुपए डूब गए। दरअसल LIC ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। बीते दो कारोबारी सत्रों में LIC के निवेश वैल्यू में 18300 करोड़ की गिरावट आई है।
LIC के 18300 रुपए करोड़ रुपए डूबने का मतलब है कि देश के लाखों लोगों ने जीवन बीमा के लिए एलआईसी में जो पैसा जमा किया था, वह अडानी ग्रुप की शेयरों के साथ डूब गए। अब इस डूबे हुए रकम की भरपाई करनी एलआईसी के लिए मुश्किल भरा काम होगा।
ये भी पढ़ें: अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपती समेत 6 लोग जिंदा जले
Ace इक्विटी के पास उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि 31 दिसंबर 2022 तक LIC के पास अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और हाल ही में अधिग्रहित सीमेंट प्रमुख अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में एक प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है। इन कंपनियों के शेयर पिछले शेयर पिछले दो कारोबारी सत्रों में 19 फीसदी से 27 फीसदी के बीच गिरे हैं।