डेली संवाद, पंजाब। Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) को बड़ी राहत मिल गयी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा हाई कोर्ट में पैरोल रद्द करने वाली याचिका को वापिस ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खामियों के चलते इस याचिका को वापिस लिया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में रेत की नई कीमत तय, जाने क्या है नया भाव
दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि SGPC की याचिका पर हाई कोर्ट की और से आपत्ति लगाई गयी थी जिसके चलते इस याचिका को वापिस लिया गया है। यहां हम आपको बता दे कि डेरा च्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल मिली थी। अभी वह उत्तर प्रदेश के बागपत में बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में रह रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में पादरी के घर से मिला 2 करोड़ कैश
गौरतलब है कि डेरा प्रमुख राम रहीम को पैरोल मिलने के बाद से ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा लगातार विरोध चल रहा था। जिसको देखते हुए एसजीपीसी द्वारा हाई कोर्ट में पैरोल के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसको अब वापिस ले लिया गया है।