डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU: पंजाब सरकार बीते एक साल से स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के बीच कड़ी का काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि इस बार स्कूलों में दाखिले में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अब उम्मीद है कि इस बार दाखिले का ग्राफ उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भी और ऊंचा होगा। यह कहना है पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का।
शिक्षा मंत्री बैंस आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला में “घर दे नेड़े, मेरे नाल उच्च सिखिया दे मौके अपार” प्रोजेक्ट की समीक्षा करने पहुंचे थे। उनका स्वागत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा ने किया। मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूली शिक्षा , उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के बीच संबंध कम होते जा रहे हैं। ये अपनी-अपनी क्षमता अनुसार बेहतर कर तो रहे थे, लेकिन साथ मिलकर बहुत बेहतर करने की ओर नहीं बढ़ रहे थे।
स्कूली छात्रों, उनके माता-पिता को यह भी पता नहीं था कि उनके घरों के पास बड़ी एवं अत्याधुनिक सुविधाएं, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे वाले उच्च शिक्षा संस्थान हैं। इस जागरुकता के लिए सरकारी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को पंजाब के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों का शैक्षिक भ्रमण (एडुकेशन टूर) कराया गया, वहीं उच्च शिक्षा संस्थानों को भी स्कूलों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
इसमें आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला अग्रणी यूनिवर्सिटी बनी। विश्वविद्यालय द्वारा हजारों छात्रों एवं संकाय सदस्यों को शैक्षणिक भ्रमण दिया गया। यूनिवर्सिटी की टीमें खुद भी अलग-अलग स्कूलों में पहुंचीं एवं पंजाब में तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसरों के बारे में बताया। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मिशन “घर दे नेड़े, मेरे नाल उच्च सिखिया दे मौके अपार” का लाभ तकनीकी शिक्षण संस्थानों, उच्च शिक्षण संस्थानों को वर्ष 2023-24 के लिए एडमिशन में उच्च अंक प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।
इस बीच उन्होंने विश्वविद्यालय की एडमिशंस 2023-24 से संबंधित एक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया। इस पोर्टल को यूनिवर्सिटी के आई.टी विभाग ने एडमिशन सेल के सहयोग से तैयार किया है। कैबिनेट मंत्री ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले अलग-अलग राज्यों के छात्रों से भी मुलाकात की। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विश्वविद्यालय को 7वें वेतन आयोग के लाभ संबंधी मांगों को पेंशन के दायरे में लाकर शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
उन्होंने इस माह में आई.के.जी पी.टी.यू में कुलपति की नियुक्त करने का भी संकेत दिया। उन्होंने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर साहिब का जिक्र करते हुए पंजाब की सभी यूनिवर्सिटीज को देश में सबसे आगे रखने के बारे में पंजाब सरकार के विजन को भी मंच से साझा किया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य को छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के सभी डीन एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।