Punjab News: पेडा द्वारा स्टेट एनर्जी ऐफीशैंसी एक्शन प्लान संबंधी हितधारक विभागों से सुझाव माँगे

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग द्वारा राज्य के सभी हितधारक विभागों से स्टेट एनर्जी ऐफीशैंसी एक्शन प्लान (एस.ई.ई.ए.पी.) संबंधी एक हफ़्ते के अंदर-अंदर सुझावों की माँग की गई है।

पेडा ऑडीटोरियम में ब्यूरो ऑफ एनर्जी ऐफीशैंसी (बी.ई.ई.) और ऐसोसीएटिड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ऐसोचैम) के सहयोग से पेडा द्वारा एस.ई.ई.ए.पी. संबंधी करवाई गई हाफ़ डे स्टेकहोल्डजऱ् वर्कशॉप को संबोधित करते हुए पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) के सी.ई.ओ. डॉ. अमरपाल सिंह ने सभी विभागों को जल्द से जल्द अपने सुझाव देने की अपील की।

ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश

सी.ई.ओ. ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में इमारतों, उद्योगों, नगर पालिकाओं, कृषि, ट्रांसपोर्ट और अन्य क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी तैयार की गई कार्य योजना ऊर्जा दक्षता के लिए लाभदायक सिद्ध होने के साथ-साथ कार्बन के निकास को घटाने में भी मदद करेगी।

उन्होंने प्रभावशाली कार्य योजना तैयार करने के लिए अलग-अलग हितधारकों से सुझाव लेने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने सभी हितधारकों को ऊर्जा दक्षता के उपाय लागू करने की अपील की, जिससे आने वाली पीढिय़ाँ इनसे लाभ ले सकें। सभी हितधारकों का स्वागत करते हुए पेडा के डायरैक्टर एम.पी. सिंह ने स्टेट एनर्जी ऐफीशैंसी एक्शन प्लान के बारे में जानकारी दी।

लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE

उन्होंने कहा कि सभी विभागों का उद्देश्य भारत के आर्थिक क्षेत्र में कार्बन के निकास को साल 2030 तक 45 फ़ीसदी से कम करना है। ऐसोचैम के क्षेत्रीय डायरैक्टर रविन्दर चांदला ने कार्य-योजना तैयार करने में सहयोग देने और तालमेल के लिए हितधारक विभागों का धन्यवाद किया। ऐसोचैम के प्रोजैक्ट मैनेजर कुशाग्र जुनेजा और मोहित त्रिपाठी ने इमारतों, उद्योगों, ट्रांसपोर्ट और कृषि जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता की संभावनाओं को उजागर करते हुए पंजाब के लिए स्टेट एनर्जी ऐफीशैंसी एक्शन प्लान के बारे में विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी।

ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR

इस दौरान हितधारकों के साथ यातायात क्षेत्र में तकनीकों, इमारतों में ऊर्जा दक्षता उपकरण लगाने के लिए प्रोग्राम को लागू करने, इमारतों के लिए बी.ई.ई. स्टार रेटिंगों और शुन्य रेटिंग, और उद्योगों, कृषि में ऊर्जा दक्षता के उपाय शुरू करने और ऊर्जा दक्षता के प्रति व्यवहारिक बदलावों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक रिपोर्ट साझी की गई।

इस वर्कशॉप में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, पशु पालन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर साइंस एंड टैक्रॉलॉजी, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, पंजाब हैल्थ सिस्टम, पी.एस.पी.सी.एल., स्थानीय निकाय और योजनाबंदी विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए और कार्य-योजना के बारे में अपने विचार साझे किए।

पंजाब पुलिस के इस SHO पर लगे संगीन आरोप, देखें

ਜਲੰਧਰ ਦਾ SHO ਲੁਟੇ#ਰਿਆਂ ਤੋਂ ਲੈਂਦਾ ਹੈ ਦਿਹਾੜੀ? | Daily Samvad Punjabi





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *