सैफ अली खान चार बच्चों के पिता हैं—अमृता सिंह से सारा और इब्राहिम, और करीना कपूर से तैमूर और जहांगीर 

Image Source: Google Image

चार बच्चों के पिता 

अमृता सिंह ने सैफ पर आरोप लगाए थे, जिनका जवाब सैफ ने एक इंटरव्यू में दिया।

Image Source: Google Image

अमृता के आरोप 

 सैफ ने कहा कि बार-बार यह याद दिलाना अच्छा नहीं कि वह कितने बेकार हैं।

Image Source: Google Image

सैफ की प्रतिक्रिया 

सैफ का कहना था कि वे और अमृता अलग-अलग रास्तों पर चले गए हैं और उन्हें यह बार-बार याद दिलाना बुरा लगता है। 

Image Source: Google Image

अलग रास्ते 

सैफ ने बताया कि उनके पर्स में बेटे इब्राहिम की तस्वीर है, जिसे देखकर उन्हें रोना आता है, और बेटी सारा की भी याद आती है।

Image Source: Google Image

पर्स में तस्वीर 

सैफ ने कहा कि अगर अमृता को बच्चों को उनके नाम से बुलाना है, तो वह उन्हें इब्राहिम सिंह और सारा सिंह कहें।

Image Source: Google Image

इब्राहिम और सारा 

सैफ ने कहा कि अगर उनकी बेटी 18 साल की होकर उनसे पूछे कि जब बच्चों को उनकी जरूरत थी, तब वह कहां थे, तो उन्हें शर्म से मर जाना चाहिए। 

Image Source: Google Image

शर्म की बात 

सैफ ने कहा कि उन्हें बार-बार गिल्ट से न मारा जाए। 

Image Source: Google Image

गिल्ट से बचाव 

सारा अपने नाम में पिता का सरनेम लगाती हैं, लेकिन वह हिंदू और इस्लाम, दोनों धर्म मानती हैं।

Image Source: Google Image

सारा का धर्म 

सैफ ने अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपए की एलिमनी दी थी, जो उन्हें एक बार में नहीं, बल्कि दो किश्तों में दी गई थी। 

Image Source: Google Image

एलिमनी का भुगतान 

पलक तिवारी शादी करेंगी या नहीं ?