Rule Change From 1st October: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम! जाने आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Rule Change From 1st October: सितंबर (September) महीने को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे है जल्द ही ये महीना खत्म हो जाएगा और अक्टूबर (October) महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की शुरुआत बड़े बदलावों से होती है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

सितंबर महीने में कई नियम बदले गए, अब अक्टूबर की बारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड लेनदेन तक के नियमों में बदलाव की जानकारी सामने आई है।

गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव:

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें हर महीने अपडेट की जाती हैं। 1 अक्टूबर से एलपीजी के दाम बढ़ या घट सकते हैं। साथ ही पीएनबी सेविंग अकाउंट में भी कुछ बदलाव कर सकता है।

बोनस क्रेडिट नियम:

सेबी ने शेयर बाजार बोनस क्रेडिट से संबंधित नियमों की भी घोषणा की है। बता दें कि ये नए नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे। सेबी ने शेयर क्रेडिट अवधि को घटाकर 2 दिन कर दिया है। इसके बाद अब बोनस शेयर रिकॉर्ड तारीख से दो दिन के भीतर दिए जाएंगे।

TRAI के नियमों में बदलाव:

1 अक्टूबर से TRAI 4G और 5G नेटवर्क की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कुछ बदलाव करने जा रहा है। जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को ये नए नियम मानने होंगे। जानकारों के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना:

दादा-दादी द्वारा अपनी पोतियों के लिए खोले गए सभी खाते इस योजना के तहत संसाधित किए जाएंगे। 1 अक्टूबर से सिर्फ माता-पिता ही ये खाते खोल सकेंगे। पुराने खातों को अभिभावक के नाम पर स्थानांतरित किया जाएगा।

पीपीएफ के तीन नियम:

1 अक्टूबर से केंद्र सरकार के पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर भी नए नियम लागू हो जाएंगे। केंद्र ने PPF को लेकर 3 नए नियम बनाए हैं। इन तीन नियमों के तहत एक से ज्यादा अकाउंट रखने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। डाकघर बचत खाते पर ब्याज तब तक नहीं मिलेगा जब तक खाताधारक 18 वर्ष का नहीं हो जाता।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *