डेली संवाद, दिल्ली। Ben Shelton: अमेरिका के 20 वर्ष के बेन शेल्टन (Ben Shelton) और उनकी हमवतन 19 वर्ष की कोको गॉ पहली बार अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। शेल्टन ने फ्रांसिस टियाफो जैसे अनुभवी खिलाड़ी को 6.2, 3.6, 7.6, 6.2 से हराया।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
जालंधर में बड़ी लूट, देखें LIVE
विज्ञापन
अब उनका सामना 23 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा। जोकोविच ने नौवीं रैंकिंग वाले अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6.1, 6.4, 6.4 से हराया। कोको गॉ ने लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को 6 . 0, 6 . 2 से मात दी।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
2001 में सेरेना विलियम्स के बाद अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली देश की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई। पिछले 17 मैचों में यह उनकी 16वीं जीत थी और अब उनका सामना चेक गणराज्य की दसवीं रैंकिंग वाली कैरोलिना मुकोवा से होगा।
VIDEO- Street Food in Jalandhar> इस गोलगप्पे का स्वाद बिल्कुल अलग है…
https://youtu.be/PF90AnPpXkk