नई दिल्ली- IPL 2023 DC VS CSK Preview: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 प्ले ऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. आज डबल मुकाबले में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्ले ऑफ से बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट होंगे बंद, 30 सितंबर तक बैंकों में बदल सकेंगे
वहीं, सीएसके को प्ले ऑफ में जाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का ये आखिरी मुकाबला है. चेन्नई सुपरकिंग्स के 15 अंक है. यदि वह आज जीतती है तो 17 प्वाइंट्स के साथ प्ले ऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी. सीएसके इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा चुकी है.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सात मैच में जीत हासिल की है और पांच में हार मिली है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एक मैच बेनतीजा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 13 मैच में 134.59 स्ट्राइक रेट 498 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 मैच में 146.55 स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: डीसी की बड़ी कार्रवाई, KP Tour & Travels का दफ्तर किया बंद
मध्यक्रम में शिवम दुबे कई मौकों में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. साथ ही रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी आखिरी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दोनों ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
सीएसके के लिए समस्या मध्यक्रम है. अजिंक्य रहाणे ने शुरुआत में अच्छी पारियां खेली थी लेकिन, वह पिछली कई पारियों से फ्लॉप चल रहे हैं. इसके अलावा अंबाती रायडू भी फेल रहे हैं. गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चहर टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में कामयाब रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में दीपक चहर ने दो विकेट लिए थे.
तुषार देशपांडे ने 12 मैच में 19 विकेट लिए हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा मिडल ओवर में विकेट लेने के साथ-साथ रन गति पर लगाम लगाने में कामयाब रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में सबसे कामायाब गेंदबाज मथीशा पथिराणा थे. उन्होंने तीन विकेट लिए थे.
IPL 2023 DC VS CSK Preview
कैपिटल्स इस सीजन सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही है. चेन्नई के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड और भी खराब है. सीएसके के खिलाफ दिल्ली को आखिरी जीत साल 2021 में मिली थी. दिल्ली कैपिटल्स भले ही प्ले ऑफ से बाहर हो गई है लेकिन, वह किसी भी टीम का खेल खराब कर चुकी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ये साबित हो चुका है. पंजाब किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और राइली रूसो ने बेहतरीन पारी खेली थी. टीम ने 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
IPL 2023 DC VS CSK Head to Head
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल मार्श ने नौ मैच में 12 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल ने 13 मैच में 268 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं.दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक 28 मैच खेले गए हैं. इनमें से सीएसके ने 18 मैच जीते हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच में जीत हासिल की है.