हर साल 20 अगस्त को वर्ल्ड मॉस्किटो डे मनाया जाता है, जो मच्छरों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का दिन है। 

Image Source: Google Image

HIV एक प्रकार का वायरस है जो हमारे इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और अगर इसका समय पर इलाज न हो तो यह घातक हो सकता है। 

Image Source: Google Image

बहुत से लोग सोचते हैं कि मच्छरों के काटने से HIV फैल सकता है, लेकिन यह एक मिथक है। 

Image Source: Google Image

वैज्ञानिकों के अनुसार, मच्छरों के काटने से HIV नहीं फैलता है क्योंकि HIV मच्छरों के शरीर में जीवित नहीं रह सकता।

Image Source: Google Image

मच्छर का खून चूसने का तरीका ऐसा नहीं है कि वह एक इंसान से दूसरे इंसान में HIV वायरस पहुंचा सके। 

Image Source: Google Image

मच्छरों के अलावा, किसी भी दूसरे खून चूसने वाले कीड़े से भी HIV का प्रसार नहीं होता है। 

Image Source: Google Image

HIV वायरस केवल संक्रमित व्यक्ति के खून, सीमन, या अन्य बॉडी फ्लुइड्स के संपर्क में आने से फैलता है।

Image Source: Google Image

HIV हाथ मिलाने, हग करने, या साथ खाना खाने से नहीं फैलता है, यह केवल शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आने से फैलता है। 

Image Source: Google Image

HIV से बचाव के लिए सुरक्षित सेक्स, स्वच्छ सुईयों का उपयोग, और नियमित जांच करवाना जरूरी है। 

Image Source: Google Image

मच्छरों से डरने की बजाय HIV के सही कारणों और बचाव के उपायों को समझना चाहिए। 

Image Source: Google Image