डेली संवाद, कनाडा। Canada PR: कनाडा सरकार (Canada Government) आए दिन भारतीयों (Indian in Canada) के लिए नियम सख्त करने में लगा हुआ है। बीते दिन कनाडा (Canada) ने टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) को बंद कर भारतीयों को एक बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: किचन के आगे शू रैक रखना चाहिए या नहीं? यहां जाने
वहीं अगर आप कनाडा (Canada) में रह रहे है और पीआर (PR) लेने के बारे में सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। बता दे कि कनाडा (Canada) में रहने वाले भारतीयों के बीच परमानेंट रेजिडेंसी (PR) हासिल करने को लेकर होड़ मची हुई है।
PR जारी करने में 20 फीसदी की कटौती
बता दे कि कनाडा (Canada) ने अपनी इमिग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) में बदलाव किया है, जिसकी वजह से PR हासिल करना मुश्किल हो गया है। कनाडा सरकार ने PR जारी करने में 20 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है, जिसकी वजह से भारतीयों के लिए कठनाई हो गई हैं।
LMIA दिला सकता PR
इसी दौरान अब ‘लेबर मार्केट इंपैक्ट असेसमेंट’ (LMIA) वो जरिया बनकर उभरा है, जो भारतीयों को PR दिला सकता है। कनाडा में कंपनियों या नियोक्ताओं को LMIA के जरिए विदेशी वर्कर्स को नियुक्त करने की इजाजत मिलती है, जब वे किसी पोस्ट को कनाडाई नागरिकों या परमानेंट रेजिडेंस (PR) के जरिए नहीं भर पाते हैं।
पॉजिटिव LMIA हासिल करने के लिए कंपनियों को कनाडा सरकार (Canada Government) की ऑफिशियल वेबसाइट पर नौकरी की डिटेल्स पोस्ट करनी पड़ती है। उन्हें ये साबित करना पड़ता है कि किसी काम के लिए खासतौर पर विदेशी वर्कर्स चाहिए। LMIA के लिए प्रोसेसिंग फीस 1000 कनाडाई डॉलर है, जिसका भुगतान कंपनी या नियोक्ता को करना होता है।
बता दे कि जिन भारतीय छात्रों को कनाडा में स्थायी रूप से रहने के लिए PR की जरूरत है, उन्हें अब सलाह दी जा रही है कि LMIA रूट का लाभ उठाएं। LMIA सपोर्ट वाली नौकरी से भारतीय छात्र को ना सिर्फ कनाडा में रहने की इजाजत मिलती है, बल्कि उसे कनाडा का जरूरी वर्क एक्सपीरियंस भी मिल जाता है। इससे उनके पीआर एप्लिकेशन प्रोफाइल को बूस्ट मिल जाता है।