Punjab News: वर्ष 2024 तक 12,809 एकड़ पंचायत भूमि से हटवाए गए अवैध कब्जे

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Illegal encroachments removed from 12,809 acres of Panchayat land by the year 2024

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने 2024 के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। विभाग के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने बताया कि 2022 में शुरू किए गए पंचायत भूमि (Panchayat Land) से अवैध कब्जे हटाने के अभियान के तहत 2024 तक 12,809 एकड़ पंचायत भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कर पंचायतों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस भूमि का बाजार मूल्य 3,080 करोड़ रुपए से अधिक है। इसमें से लगभग 6,000 एकड़ भूमि को पट्टे पर देकर 2024-25 के दौरान 10.76 करोड़ रुपए वार्षिक आय प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त, विभाग ने 2024-25 के दौरान 1.36 लाख एकड़ शमलात भूमि की नीलामी 469 करोड़ रुपए में की। इसी तरह, 2024-25 के दौरान ई-नीलामी के माध्यम से पशु मेलों को पट्टे पर देकर 93.90 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गई।

Illegal encroachments removed from 12,809 acres of Panchayat land by the year 2024

बच्चों से बातचीत की

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के गांवों में पुस्तकालय शुरू करने के सपने को साकार करते हुए, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग ने 2024 में गांव ईसड़ू (खन्ना) से ग्रामीण पुस्तकालय योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने स्वयं 15 अगस्त के दिन इस पुस्तकालय का उद्घाटन किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की।

वर्तमान में पंजाब में 114 ग्रामीण पुस्तकालय कार्यरत हैं और 179 कार्यधीन हैं। लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए 2024 में पंचायत चुनाव आयोजित किए गए। सौंद ने बताया कि इन चुनावों के दौरान 3,044 पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गईं, जिन्हें मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार कल्याणकारी कार्यों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

मानव-दिहाड़ी पैदा की गई

उन्होंने बताया कि गांवों में बने स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता के लिए विभाग ने बैंकों से 94.35 करोड़ रुपए का ऋण इन समूहों को उपलब्ध कराया। मगनरेगा योजना के तहत, 2024-25 वित्तीय वर्ष में अब तक 983.98 करोड़ रुपए खर्च कर 2.15 करोड़ रुपए मानव-दिहाड़ी पैदा की गई।

वित्तीय वर्ष 2024 25 के दौरान औसतन 7.02 लाख ग्रामीण परिवारों को रोजगार मुहैया करवाया गया है। विभाग द्वारा इस वर्ष कुल 95.03 लाख पौधे लगाए गए हैं। इस के अतिरिक्त गांवों में कुल 2461 खेल मैदानों का कार्य चल रहा है।

25000 घर बनाए जाएंगे

मंत्री ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास योजना( ग्रामीण) के तहत, मौजूदा वित्तीय वर्ष दौरान कुल 5166 घर बनाए गए हैं, जिनका कुल खर्च 62 करोड़ रुपए है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक कुल 18000 घर बनाए जाएंगे जिनका कुल खर्च 220 करोड़ रुपए होगा।

वित्तीय वर्ष 2025 26 में ओर 25000 घर बनाए जाएंगे। इस योजना तहत नए लाभपात्री जोड़ने के लिए 1 नवंबर 2024 से नया सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसके लिए हर गांव में अलग सर्वेयर लगाया गया है। इस के अतिरिक्त ग्रामीण स्वरूप को संवारने के लिए और ठोस एवं तरल कूड़े के प्रबंधन के लिए भी कई योजनाएं तहत कार्य किया जा रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: आज शुरू कर सकते हैं नया काम, इन राशियों के लोगों को सेहत को लेकर रहना होगा अलर्ट, ज... Aaj ka Panchang: आज रखे शिवरात्रि का व्रत, विवाह में आ रही बाधा होगी दूर, पढ़ें पंचांग South Korea Plane Crash: रनवे पर फिसला प्लेन, आग लगने से 62 लोगों की मौत Punjab News: मुख्यमंत्री ने बठिंडा के पास सड़क हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख किया व्यक्त, की ये ... Maharashtra News: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, घटना CCTV में कैद Punjab News: पंजाब सरकार ने कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए शुरू की नई पहलें Punjab News: साहिबजादो की याद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने वीर बाल दिवस सारागढ़ी गुरुद्वारा ... Jalandhar News: सेंट सोल्जर एलीट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन Punjab News: वर्ष 2024 तक 12,809 एकड़ पंचायत भूमि से हटवाए गए अवैध कब्जे Punjab News: गाड़ी की टंकी आज ही करा ले फुल क्योंकि इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप