नई दिल्ली। लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix ने पिछले दिनों StreamFest ऑफर की घोषणा की थी, जिसके तहत यूजर्स वीकेंड में फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। Netflix यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि यह ऑफर आज यानि 5 दिसंबर से शुरू हुआ है। यानि अगर आपके पास Netflix का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप Netflix पर मुफ्त में एक्सक्लूसिव शो, सीरीज और मूवी का मजा ले सकेंगे।
Netflix ने StreamFest ऑफर के तहत यह स्पष्ट किया था कि यूजर्स वीकेंड पर यानि 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक फ्री एक्सेस का लाभ उठा सकेंगे। जिसका मतलब है कि फ्री स्ट्रीमिंग की सुविधा यूजर्स को 48 घंटों के लिए उपलब्ध होगी। इन 48 घंटों में आप अपनी मनपसंद सीरीज, मूवी या शो देख सकते हैं।
ये जालंधर पुलिस है, हवालात में नंगा करके पीटती है, फिर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगती है
https://youtu.be/324UbkjJQWU
बता दें कि यह कंपनी का एक प्रमोशनल ट्रायल है। अगर आप भी Netflix पर फ्री स्ट्रीमिंग सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो बता दें कि इसे आप टीवी, लैपटॉप या मोबाइल कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। खास बात है कि इसके लिए आपको किसी प्रकार डेबिट या क्रेडिट कार्ड डिटेल देने की जरूरत नहीं है। लेकिन ने यह भी स्पष्ट किया है कि फ्री स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर्स केवल एसडी कंटेंट ही देख सकेंगे, यानि इसमें एचडी या फुल एचडी कंटेंट की सुविधा नहीं मिलेगी।
ऐसे प्राप्त कर सकते हैं Netflix का फ्री एक्सेस
- सबसे पहले आपको Netflix डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फ्री डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा आप सीधे Netflix.com/streamfest वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ निजी जानकारियां पूछी जाएंगी, जिसमें फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं।
- डिटेल भरने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर ऐप को ओपन कर सकते हैं।
- ऐप में जाकर यूजर्स 5 दिसंबर से 6 दिसबंर 2020 तक फ्री Netflix का मजा ले सकते हैं