डेली संवाद, नई दिल्ली। N Valarmathi Passed Away: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) में अहम भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिक एन वलारमथी (N Valarmathi) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
ये भी पढ़ें: नेहा टोका फैक्ट्री का मालिक गौ मांस के कारोबारियों से हर माह लेता था 1.80 लाख रुपए
आपको बता दें कि एन वलारमथी (N Valarmathi) ने चंद्रयान-3 रॉकेट लॉन्च के काउंटडाउन में अपनी आवाज दी थी। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। वैज्ञानिक एन वलारमथी का आखिरी मिशन चंद्रयान-3 था, जिसे 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था।
युवती ने अपने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप, देखें
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
उस दौरान लॉन्च के वक्त जो आवाज आपने सुनी थी वह वलारमथी की थी। तमिलनाडु की मूल निवासी वल्लारामथी ने शनिवार को चेन्नई में अंतिम सांस ली। इसरो के पूर्व निदेशक पी.वी. वेंकटकृष्णन ने ट्वीट कर वलारामथी के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि वल्लारमथी मैडम की आवाज अब श्रीहरिकोटा में इसरो के आगामी मिशनों के दौरान उलटी गिनती में नहीं सुनाई देगी।