डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब के जिला अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर पर बदमाशों ने सरेआम गोलियां चलाई है। इंस्पेक्टर का नाम प्रभजीत बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह इंस्पेक्टर प्रभजीत जब सैर कर रहे थे तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनपर फायरिंग करना शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनपर कई राउंड फायर किए इन दौरान उनको 4 गोलियां लगी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने बुलेट प्रफ जैकेट पहनी हुई थी जिस कारण उनका बचाव हो गया। यहां हम आपको बता दे कि काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर प्रभजीत फिरोजपुर में तैनात है। बताया जा रहा है कि उनको लंबे समय से धमकियां मिल रही थी।