डेली संवाद, कनाडा। Study In Canada: अगर आप कनाडा (Canada) जाना चाहते है और आपका स्टडी परमिट (Study Permit) रिजेक्ट हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप के स्टडी परमिट (Study Permit) रिजेक्ट होने के बाद भी कनाडा (Canada) जा सकते है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
दरअसल पिछले कुछ महीनों में वीजा (VISA) नियमों को काफी कड़ा किया गया है, जिसकी वजह से बहुत से छात्रों के स्टडी परमिट (Study Permit) रिजेक्ट हो जा रहे हैं। हालांकि, अगर आपका भी स्टडी परमिट (Study Permit) रिजेक्ट हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
कनाडा में एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत
मिली जनकारी मुताबिक कनाडा (Canada) में एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, जो भारतीयों समेत उन छात्रों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाला है, जिन्हें वीजा (VISA) रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है।
एक अक्टूबर से फेडरेल कोर्ट ‘स्टडी परमिट पायलट प्रोजेक्ट’ की हो गई है। बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट उन लोगों के लिए है जिनका स्टडी परमिट (Study Permit) रिजेक्ट हो गया है। अगर किसी छात्र का स्टडी परमिट (Study Permit) रिजेक्ट हुआ है तो वे ‘स्टडी परमिट पायलट प्रोजेक्ट’ के जरिए ‘लीव एंड ज्यूडिशल रिव्यू’ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
वर्तमान में ‘लीव एंड ज्यूडिशल रिव्यू’ के पूरे प्रोसेस में 14-18 महीने लग जाते हैं, लेकिन अब पूरी प्रक्रिया 5 महीने से भी कम समय में पूरी हो सकती है। लीव एंड ज्यूडिशल रिव्यू’ प्रोजेक्ट के तहत वे ही छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने स्टडी परमिट के लिए आवदेन दिया था और अब उन्हें ‘इमिग्रेशन, रेफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा’ (IRCC) से रिजेक्शन लेटर मिला है।
अगर कोई छात्र कनाडा (Canada) से अप्लाई कर रहा है, तो रिजेक्शन लेटर मिलने के 15 दिनों के अंदर उसे इस नए प्रोजेक्ट के तहत अपना एप्लिकेशन देना होगा। अगर कोई छात्र कनाडा (Canada) के बाहर से अप्लाई कर रहा है, तो उसके पास 60 दिनों का समय होगा।