डेली संवाद, चंडीगढ़। WhatsApp Feature: मेटा के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अब अपना नया फीचर दुनिभर में शुरू कर दिया है। इन देशों में भारत भी शामिल है। शुरुआत में यह फीचर 10 देशों में उपलब्ध था। हालांकि अब इस फीचर को 150 से ज्यादा देशों में एक्सेस किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मुंह ढक कर घर से बाहर निकलने, बाइक और स्कूटी चलाने पर दर्ज होगी FIR
मेटा के अनुसार, यह महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का आपका व्यक्तिगत तरीका होगा। टेलीग्राम में भी ऐसा ही फीचर पहले से उपलब्ध है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स ऐप के अंदर ही अलग-अलग तरह के कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। ये अपडेट संगठनों, खेल टीमों, कलाकारों या विचारकों से हो सकते हैं।
लव मैरिज के बाद घरवालों ने बेटी और दामाद को पीटा, देखें LIVE
चैनलों की विशेषताएं नियमित चैट वार्तालापों से भिन्न होंगी। यह उपयोगकर्ताओं को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा, जहां उपयोगकर्ता अपने अनुयायियों को उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बताए बिना विभिन्न चैनलों का अनुसरण करने में सक्षम होंगे।
ये भी पढ़ें: 14,000 करोड़ की बोगस बिलिंग, STF को जालंधर के ‘पंकू’ और ‘बंटी’ की तलाश
कंपनी ने प्राइवेसी पर जोर देते हुए कहा कि एडमिन और फॉलोअर्स की निजी जानकारी सुरक्षित रखी जाएगी। कंपनी ने कहा है कि ये अपडेट व्यापक रणनीति में पहला कदम हैं। कंपनी आने वाले महीनों में और अधिक सुविधाएँ जारी रखेगी और किसी भी उपयोगकर्ता के लिए चैनल खोलना संभव बनाएगी।